शिमला -चौपाल
फरवरी.12.2023
संजीव शर्मा
ग्राम रोजगार सेवक संघ जिला शिमला द्वारा विकास खंड मशोबरा में रविवार को मोहिंदर नामटा की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे पूरे जिला शिमला कर्मचारियों ने भाग लिया। सभा का मुख्य उद्देश्य दस वर्षों से मोहिंदर नामटा की अध्यक्षता में चल रही पुरानी कार्यकारणी को भंग करके नई कारकारणी का चुनाव करना था। सभा की शुरुआत में फाउंडर मेम्बर दयाल सिंह को नई कार्यकारणी बनाने के लिए मनोनीत किया गया। उसके बाद सभी की सहमति से कार्यकारणी में कसुम्पटी विधान सभा से सम्बन्ध रखने वाले मशोबरा ब्लॉक के राजिंदर ठाकुर को जिला शिमला का नया अध्यक्ष बनाया गया।और वरिष्ठ उपाध्यक्ष छोहार ब्लॉक से नवीन सूर्यान ,लीला गर्ग वसंतपुर को मिला,महासचिव का पद सन्तोष वर्मा ठेयोग,अनुपमा ठाकुर, शिमला ग्रामीण,मंगत सोकटा जुब्बल ब्लॉक से सचिव,रमा कश्यप सयुंक्त सचिव,और नरेश शर्मा व दलीप को प्रेस व मीडया प्रभारी बनाया गया। इस सभा में शिमला के सभी ब्लॉकों के लगभग 100 से ज्यादा ग्राम रोजगार सेवकों ने भाग लिया और हिमाचल सरकार से उम्मीद लगाई हैं कि जल्द ही ग्रामीण विकास विभाग में विलय किया जाए। दस साल से जिला शिमला की कमान संभाले चौपाल के मोहिंदर नामटा ने सभी लोगो का बहुत धन्यावाद किया। इस लंबे अंतराल में उन्होंने नियमित वेतनमान दिलाने के लिए विभाग और सरकार से हमेशा मांग उठाई,और कहा कि ये सभी लोगो के सहयोग के कारण ही सम्पन्न हो सका।