शिमला -चौपाल
संजीव शर्मा
05.02.2023
लगातार हिमाचल के साथ उपरी शिमला में बढ़ रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। चौपाल उपमंडल की नेरवा तहसील में स्थित पुलिस थाना के अधिकारियों ने नेरवा और चौपाल में बढ़ रहे नशे को रोकने में सफलता हासिल की पुलिस विभाग के आरक्षी भूपेंद्र ठाकुर, समीर कांत,परवीन कुमार ने रविबार सुबह लगभग नेरवा से 1किलोमीटर दूर केदी जीरो पॉइंट के पास नाके के दौरान एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली और 384 ग्राम चिटा बरामद किया गया। बताते चले कि यह व्यक्ति एचआरटीसी विभाग नेरवा में मैकेनिकल के पद पर कार्यरत है पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है तथा आगामी कार्रवाई करना शुरू कर दी है इस केस की पुष्टि डीएसपी चौपाल राजकुमार द्वारा की जा रही है नेरवा पुलिस की नशे के खिलाफ कड़ी कड़ी मेहनत का नतीजा सामने आ रहा है। इसी मेहनत के चलते लगातार एनडीपीएस एक्ट के मामले सामने आ रहे है। भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने दूरदर्शन लाइव को यह भी कहा है कि नशा तस्करों को नहीं बख्शा जाएगा वह चाहे जिस भी परिवार से संबंध रखता हो या राजनीतिक पार्टी से संबंध रखता हो। इस कार्य के लिए पुलिस विभाग की सराहना की जा रही है।
