03.02.2023
शिमला -चौपाल
संजीव शर्मा
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार जल्द ही भांग की खेती को लीगल करने पर फैसला ले सकती है। सरकार इसके ऊपर पॉलिसी बनाने पर विचार कर रही है। बताते चले कि वर्ष 2017 में उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य बना जो इस पर पॉलीसी ला चुका है।यदि ये सम्भव हुआ तो भांग की खेती को लीगल करने वाला हिमाचल प्रदेश उन राज्य की सूची में शामिल हो जाएगा जो भांग की खेती करते है। इसके अलावा उत्तर भारत के कई ऐसे राज्य हैं, जहां भांग की बिक्री को लेकर पॉलिसी है। ऐसे में यदि ये हिमाचल में भांग लीगल हो जाती है तो हिमाचल की आर्थिकी में मजबूती आ जाएगी।कर्ज के बोझ तले दबे हिमाचल प्रदेश के लिए भांग की खेती से होने वाली कमाई अमृत भी साबित हो सकती है. इससे सालाना 19 से 20 हजार करोड़ रुपये की इनकम हो सकती है