शिमला- चौपाल
संजीव शर्मा
02.02.2023
चौपाल उपमंडल के अंतर्गत सराह धबास मुख्य मार्ग पर डीमो के पास एक स्विफ्ट कार न ch01-8830 दुर्घटनाग्रत हो गई जिसमे मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3अन्य घायल हो गए। बताते चले तो गाड़ी सराह से धबास की तरफ जा रही थी जिसमे 4 लोग स्वार थे और अचानक डीमो के पास अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में जा गिरी। मृतक की पहचान कृष ठाकुर पुत्र गोपाल ठाकुर ग्राम क्यारी सराह चौपाल के रूप में हुई जबकि घायलों में अनुज हिमटा पुत्र रामलाल क्यारी ,अभिषेक पुत्र नरेंद्र चौहान सराह , अक्षय रावत के रुपए हुई।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगो ने राहत और बचाव कार्य प्रारंभ हुआ और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी
