कुपवी-चौपाल:
संजीव शर्मा
चौपाल उपमंडल की कुपवी तेहसिल के नंदपुर में बुधवार सुबह एक आलटो कार अचानक दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसका गाड़ी नंबर hp 08a5679 बताया जा रहा है यह गाड़ी देईया से कुपवी जा रही थी जिसमे रमेश कुमार सवार था जो की मालत में पटवारी के पद पर कार्यरत थे। अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें कि रमेश कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान पुत्र मंगतराम गांव कंनाहल डाकघर केदी तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में की गई है उधर एसडीएम कुपवी नारायण चौहान व तहसीलदार राजेंद्र सिंह द्वारा मृतक के परिजनों को ₹25000 की फौरी राहत प्रदान की गई है। फिलहाल पुलिस ने भी घटनास्थल पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कुपवी भेज दिया गया है और इसमें आगामी कार्रवाई करना शुरू कर दी है इस केस की पुष्टि डीएसपी चौपाल राजकुमार द्वारा की जा रही है।
