30.01.2023
शिमला -चौपाल
संजीव शर्मा
भारी हिमपात के बाद यातायात के लिए बाधित मार्गो को खोलने का कार्य सोमवार सुबह से चौपाल प्रशान के माध्यम से पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगातार किया गया इसके साथ साथ बंद पड़ें लगभग सभी मार्ग खोले जा रहे है पुलिस प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग के जवानों द्वारा लगातार दिन रात सड़को पर कार्य किया जा रहा ही पुलिस प्रशान द्वारा दूरदर्शन लाइव को दी गई जानकारी के अनुसार अभी चौपाल से शिमला जाने वाला मार्ग छोटे और भारी वाहनों के लिए बंद है किंतु आपातकालीन स्थिति में केवल 4×4 बहानों के लिए खोला जाएगा। बताते चले कि सभी वाहनों के लिए सड़क पर बहुत फिसलन बनी हुई है। पीडब्ल्यूडी विभाग की चार JCB बर्फ को हटाने और सड़क को चौड़ा करने के काम में लगी हुई हैं। इसके साथ पीडब्ल्यूडी विभाग और रेस्क्यू टीम का कैंप छारकी में बनाया गया है ।इसके साथ साथ बिजली विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी जगह बिजली बहाल कर दी गई है।