शिमला-चौपाल 26.01.2023
संजीव शर्मा
हिमाचल प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आगामी 28 जनवरी से पूरे प्रदेश के साथ साथ जिला शिमला में मौसम खराब होने की संभावना है। हालांकि शिमला के साथ उपरी क्षेत्र चौपाल,रोहडू ,जुबल कोटखाई में लंबे समय से बर्फ का इंतजार कर रहे पर्यटक और किसान बागवानो की निगाहें अभी भी परेशान है। अगर हम बात करे तो कुछ समय पहले बर्फबारी जरूर हुई किंतु अधिक समय तक नहीं टिक पाई जिससे पर्यटक का मनोरंजन तो हुआ किंतु बागवानों की दृष्टि से देखे तो अधिक बर्फबारी का इंतजार जरूर है। ऐसे में
मौसम विभाग के अनुसार 27 जनवरी तक एक-दो स्थानों को छोड़कर अन्य सभी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है किंतु 28 जनवरी से प्रदेश के निचले क्षेत्र में बारिश व उपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है और 29 जनवरी से इसकी तीव्रता में इजाफा होगा। इसको देखते हुए मौसम विभाग में येलो अलर्ट जारी कर दिया है । बीते दिनों हुई भारी बारिश और पहाड़ों पर बर्फ गिरने से तापमान में गिरावट आई है जिस से प्रदेश में शीत लहर जारी है