शिमला-चौपाल 25.01.2023
संजीव शर्मा
बागवानी के क्षेत्र में चौपाल के उद्यान विभाग ने कमर कस ली है लगातार बागवानों के हितो में समय समय पर बागवानी से जुड़ी जानकारी उद्यान विभाग अधिकारियों द्वारा दी जाती रही है। मौसम अनुकूल होने के बाद बागवान पौधे रोपण का कार्य शुरू कर देता है किंतु पूरी तरह से जानकारी न होने की वजह से पौधे रोपण के कार्य में गलती कर देते है।उद्यान विभाग द्वार पहले ही इसकी एडवाइजरी जारी की जा चुकी है कि किस प्रकार से ये कार्य किया जाना चाहिए। अगर हम बात करे तो उद्यान विभाग अधिकारी डाक्टर श्याम शर्मा द्वारा उद्यान विभाग चौपाल में नई किस्मों के पौधो के वितरण का कार्य शुरू किया जा चुका है किंतु इसके साथ उन्होंने दूरदर्शन लाइव के माध्यम से बागवानों को सूचित किया ही कि कुछ लोगो द्वारा अन्य राज्य जैसे जमुकाशमीर के साथ अन्य क्षेत्र से शीतकालीन पौधे लाए गए है जिसका किसी भी उद्यान विभाग में पंजीकरण नही हुआ है और ना ही उसकी सही जांच की गई है और ये पौधे गांव और बाजारों में बेचे जा रहे है। डॉक्टर श्याम ने बताया कि इन पौधो में जड़ से सम्बन्धित कई परकार की बिमारियां हो सकती है जिससे बागवानों के बगीचों में रोग फैल सकते है। उन्होंने सभी बागवानों से अपील की कि इस तरह के पौधो को न लिया जाए।यदि आपको इस तरह के रोग से ग्रसित पौधे बेचे जाते है तो उसकी सूचना उद्यान विभाग चौपाल को दी जाए।