शिमला -चौपाल 25.01.2023
संजीव शर्मा
चौपाल उपमंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम लजौठ में एक मारुति कार Hp 08A-5954 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिस में सवार एक ब्यक्ति की मौके पर मौत हो गई मृतक की पहचान मनोज कुमार पुत्र हीरा सिंह ग्राम लजौठ के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार ब्यक्ति चौपाल से घर की तरफ जा रहा था और गाड़ी को पार्क करते हुए गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो कर घर की छत पर जा गिरी स्थानीय लोगो ने घटना का पता लगते ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया और इसकी जानकारी पुलिस विभाग को दी ।सूचना मिलते ही पुलिस के जवानों ने मौके पर जा कर शव को कब्जे में लिया और आगे की कारवाही शुरू की। घटना के कारणों का अभी पता नही लग पाया है। प्रशान की तरफ से मृतक के परिजनों को 15000 की राशि फोरी राहत के रूप में दी गई। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है
