शिमला-सराह
संजीव शर्मा
24.01.2023
विधानसभा क्षेत्र चौपाल के अंतर्गत आनेवाली सराह पंचायत में पिछले कई महीनों से प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में चिकत्सक की किल्लत के चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले लंबे समय से डॉक्टर का पद रिक्त चल रहा है। लगातार रिक्त चल रहे पद के कारण इस स्वास्थ्य केंद्र में लगभग चार पंचायतो के लोगो को अपने उपचार करवाने में मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है। स्थानीय लोगो ने दूरदर्शन लाइव के माध्यम से कहा कि इस तरह की समस्या यहां लंबे समय से चल रही है और सर्दी के इस मौसम पर सराह क्षेत्र में बर्फबारी बहुत होती है जिसके साथ सभी सड़के बंद हो जाती है जिससे मरीजों को चौपाल या नेरवा या शिमला ले जाना मुश्किल हो जाता है। जानकारी के लिए बताते चले कि सराह के हस्पताल में मात्र दो व्यक्ति ही मौजूद है जो की इतने सक्षम नही कि मरीजों की सही देखभाल कर सके। हालांकि BMO नेरवा प्रेम चौहान द्वारा कुछ समय चौपाल,नेरवा से डॉक्टर भेजे गए किंतु अभी भी समस्या बनी हुई है। सराह हस्पताल में नियुक्त कम्पाउंडर को ही सारा कार्य देखना पड रहा है। ऐसे में कार्य की अधिकता व मौसमी बीमारियों को देखते हुए सराह के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक की कमी होने से मरीजों को चौपाल,नेरवा या 130 किलोमीटर शिमला उपचार के लिए जाना पडता है। स्थानीय लोगो का कहना है कि यदि भारी बर्फबारी हुई तो बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। स्थानीय पंचायत का कहना है कि इस समस्या को विभाग को अवगत करवाया जाएगा।लिंगजार,सराह,झोड़क के लोगो ने स्थानीय पंचायत प्रधान के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग से गुहार लगाई है कि रिक्त पद को जल्दी से जल्दी भरा जाए जिस से समस्याओं का समाधान हो सके।