शिमला – चौपाल
संजीव शर्मा
16.01.2023
सेव बागवानी के क्षेत्र में हिमाचाल प्रदेश के उपरी इलाके के साथ जिला शिमला का नाम सबसे पहले लिया जाता है। जिला शिमला के बागवान अपनी बागवानी में कुछ नया करने की होड़ में हमेशा तत पर रहते है।इसी कड़ी में जिला शिमला के उपमंडल चौपाल की झीना पंचायत के क्लून गांव से सम्बन्ध रखने वाले अशोक शर्मा द्वारा भी बागवानी के क्षेत्र में समय-समय पर बागवानों के लिए सुभिधाए प्रदान की जा रही है। जहां एक और बागवान पौधा रोपण का कार्य कर रहे है तो वही अशोक शर्मा ने भी देव भूमि नर्सरी के द्वारा अपने नर्सरी फार्म में विभिन्न प्रकार के सेबो के पौधे तैयार किए हुए है। तथा आजकल शीतकालीन पौधो को वितरित करने का कार्य शुरू कर दिया है जिसमे विदेशी सेब,नाशपाती और क्लोनल रूट स्टॉक की किस्मों को सभी बागवानों को वितरित किए जा रहे हैं।अशोक शर्मा ने दूरदर्शन लाइव के माध्यम से बागवानों को कहा कि विभिन्न प्रकार के पौधें की कीमत पौधे की किस्मों के ऊपर निर्भर रहेगी। विदेशी सेब की किस्में,रूट स्टॉक पर वितरित किए जा रही है जो कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए बहुत ही उचित माने गए है। अशोक शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने इस देवभूमि नर्सरी का उद्यान विभाग में पंजीकरण करवा रखा है।यह विदेशी किस्म जल्दी तैयार होती ही और इसके मंडी में अच्छे दाम मिलते है। यह सभी प्रकार की किसमें अशोक शर्मा क्लुन चौपाल से सम्पर्क करके मिल सकती है