शिरगुल महाराज के मन्दिर जोड़ना में मकर संक्रांति के दिन श्रद्धालुओं ने किए देव दर्शन

शिमला-चौपाल-पुलबाहल
संजीव शर्मा
चौपाल उप मंडल के अंतर्गत आने वाली जोड़ना पंचायत में शिरगुल महाराज के दिव्य मंदिर में मकर संक्रांति के दिन श्रद्धालुओं ने शिरगुल महाराज के दर्शन किए। चूरधार की तलहटी में बसा जोड़ना एक खूबसूरत गांव है और इस जगह शिरगुल महाराज के भव्य मंदिर है जखोली परगना के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायत के लोग प्रति दिन और हर पवन पर्व पर यहां शीश नवाते है। अगर हम बात करे तो शिरगुल महाराज के छोटे भाई बिजट महाराज जो की 14 परगनो के आराध्य देवता है जिनका भव्य और मुख्य मंदिर सराह में है जब विजट महाराज 12 वर्ष के बाद जब कुम्भ स्नान के लिए हरिद्वार जाते है और वापस आने के बाद सराह से विजट महाराज की पालकी शिरगुल महाराज की तपोस्थली चूरधार जाती तो इसी जोड़ना मंदिर से शिरगुल महाराज की पालकी भी सराह लाई जाती है और सराह पहुंचने के बाद देव मिलन का भव्य आयोजन होता है। जोड़ना के मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मृग के सींग आज भी मौजूद है। यह मंदिर आज भी मृग के सिंगो के लिए जाना जाता है। मकर सक्रांति के पावन पर्व पर मंदिर कमेटी की और श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *