शिमला-चौपाल 11.01.2023
कोटखाई
सभी मंत्रियों द्वारा हिमाचल प्रदेश सचिवालय में पदभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा बुधवार शाम तक उनके विभागों का बंटवारा भी हो गया है। सभी मंत्रियों को बड़ी जिमेवरी सौंपी गई है ।चौपाल विधानसभा के साथ लगते जुब्बल नावर कोटखाई के चौथी बार के विधायक रोहित ठाकुर को भी बड़ा जिमा मिला है। रोहित ठाकुर को शिक्षा विभाग की बढ़ी जिमेवारी सौंपी गई है जिस से जुब्बल नावर् कोटखाई की जनता की खुशी में चार चांद लग गए है। रविवार से ही जुब्बल नावर कोटखाई की जनता रोहित ठाकुर के मंत्री बनने की खुशी में झूम रहे है इसके साथ बड़ा विभाग मिलने से लोग गदगद है। रोहित ठाकुर को बड़ा जिमा मिलने से चौपाल के लोगो में भी खुशी देखने को मिली चौपाल के लोगो का कहना है कि कोटखाई जुब्बल हमारा पड़ोसी क्षेत्र है जिससे मंत्री रोहित ठाकुर चौपाल की दशा को भली भांति समझेंगे। चौपाल वासियों ने भी रोहित ठाकुर को बड़ी जिम्मेवारी मिलने पर बधाई दी है। इसके साथ बाकी सभी मंत्रियों को भी महत्त्वपूर्ण जिमा दिया गया है। कर्नल धनी राम शांडिल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग और श्रम एवं रोजगार विभाग का दायित्व दिया गया है जबकी विक्रमादित्य सिंह पीडब्लूडी मिनिस्टर, युवा सेवा और खेल विभाग मंत्री होंगे। इसके साथ चंद्र कुमार कृषि और पशुपालन विभाग के मंत्री होंगे। हर्षवर्धन चौहान को उद्योग मंत्री की जिमेवारी के साथ संसदीय कार्य मंत्री और आयुष विभाग का भी दायित्व होगा। रोहित ठाकुर को शिक्षा विभाग के साथ प्रारंभिक शिक्षा,तकनीकी शिक्षा विभाग,वोकेशनल और इंडस्ट्रियल ट्रेनिगं का भी जिम्मा दिया गया है। जगत सिंह नेगी को राजस्व मंत्री, बागवानी और जनजातीय विकास विभाग का जिम्मा दिया गया और अनिरूद्ध सिंह को पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है।