शिमला – चौपाल
संजीव शर्मा
08.01.2023
उपमंडल चौपाल के उद्यान विभाग द्वारा बागवानी के क्षेत्र में समय-समय पर बागवानों के लिए सुभिधाए प्रदान की जाती है। सर्दी का समय आते ही बागवान पौधा रोपण का कार्य शुरू कर देते है। चौपाल उद्यान विभाग द्वारा आजकल शीतकालीन पौधो को वितरित करने का कार्य शुरू कर दिया है जिसमे विदेशी सेब,नाशपाती और बागवानी विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा पीसीडीओ में तैयार किए गए पौधें व क्लोनल रूट स्टॉक की किस्मों को सभी बागवानों को वितरित किए रहा हैं। उद्यान विकास अधिकारी डाo श्याम शर्मा ने दूरदर्शन लाइव के माध्यम से बागवानों को कहा कि विभिन्न प्रकार के पौधें की किस्मों कीमत 150 रुपए से 400 रूपए के बीच में रहेगी । विदेशी सेब की किस्मों में सिलेक्ट हनी क्रिप्स,रूट स्टॉक बड 10 पर वितरित किए जा रहे है जो कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए बहुत ही उचित माने गए है यह विदेशी किस्म अमरीका से आयात की गई है।इसके साथ दूसरी किस्मों में गाला, फूजी और अन्य किस्में भी वितरित की जा रही है । इसके साथ नाशपाती की किस्म डी अंजू भी अमरीका से आयात की गई है। डा श्याम ने बताया कि यह विदेशी किस्म जल्दी तैयार होती है और इसके मंडी में अच्छे दाम मिलते है। यह सभी प्रकार की किस्म बागवानों को उद्यान प्रसार अधिकारी/उद्यान विकास अधिकारी चौपाल से सम्पर्क करके मिल सकती है।