शिमला- चौपाल
06.01.2023
संजीव शर्मा
हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के साथ राजधानी शिमला में एक बार फिर से मौसम बदला रहा है लंबे समय से सूखे की मार झेल रहे किसान -बागवान एक बार मौसम के बदलने की उम्मीद रख रहे है। अगर हम बात करे तो उपरी शिमला में लगभग सभी लोग बागवानी से जुड़े है। शुक्रवार सुबह से ही आसमान पर हल्के बादल देखते ही मौसम के बदलने की उम्मीद लगाई जा रही है दरअसल, पिछले कुछ समय से मौसम के बरसने की गति धीमी पड़ गई थी, जिसमें अब गति देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में अगले 2 दिनों तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि, कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. शिमला,चौपाल में मौसम विभाग के पूर्वानुमान का असर देखने को मिला है। शुक्रवार देर रात से ही बादल छाए होने से मौसम के बदलने की उम्मीद है। ऐसे में 7-8 को भी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिको द्वारा आगामी दिनों में बारिश और बर्फ गिरने की संभावना के साथ मौसम खराब होने की उम्मीद लगाई जा रही है। ऐसे में प्रदेश के साथ उपरी शिमला,चौपाल, के साथ पहाड़ी इलाकों में ठंड का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया है।
