एचपीयूएसएसए मंडी कार्यालय में नियुक्त कर्मचारियों को मिला नए वर्ष में तोफ़ा

02.01.2023
शिमला-मंडी
संजीव शर्मा
लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को नए वर्ष में बडा तोफा मिला। एचपीयूएसएसए मंडी कार्यालय में नियुक्त कर्मचारियों को (हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन आउटसोर्सिंग एजेंसी) शिमला मुख्य कार्यालय द्वारा जिला मंडी कार्यालय में नियुक्त किए गए कर्मचारियों को नए वर्ष में प्रमोशन के आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश मुख्य कार्यालय शिमला में मैनेजमेंट बोर्ड की अध्यक्षता में जारी किए गए। एजेंसी के सचिव विनीत शर्मा ने पत्राचार मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह आदेश कर्मचारियों की कार्यकुशलता को देखकर ही जारी किए गए है ।एजेंसी में कार्यरत राहुल भारद्वाज क्लर्क जूनियर ऑफिस असिस्टेंट से (शाखा प्रबंधक) और गरिमा शर्मा को ऑफिस कोऑर्डिनेटर से (सीनियर असिस्टेंट एचआर हैड) पद पर दर्जा बड़ाया। इसके साथ कर्मचारियों के वेतनवृद्धि में भी मुनाफा होगा। इससे हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार कर्मचारियों के पॉलिसी एक्स द्वारा कर्मचारियों के पे-स्केल से लेकर सेंट्रल स्कीम के तहत कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा। कर्मचारियों की प्रमोशन की सूचना संबंधित विभागों,जिला न्यायिक दंडाधिकारी को भी भेज दी गई है। इन नियुक्तियां का कार्यकाल दो वर्ष के अनुबंध आधार पर रहेगा जिन्हें बाद में रेगुलर किया जाएगा। यह आदेश 01/01/2023 को जारी किए गए जबकि इनकी सेवाए 02.01.2023 से शुरू होगी । मैनेजमेंट बोर्ड की स्वीकृति मिलने के बाद यह आदेश तत्काल प्रभाव में जारी हो गए। जिसकी सूचना मंडी कार्यालय को भी भेज दी गई इसकी पुष्टि एजेंसी के सचिव ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *