एंजल ने किया माता- पिता के साथ हाम्बल की जानता का नाम रोशन

01.01.2023
शिमला -सराह
संजीव शर्मा

बेटियां होती है अनमोल इस काहवत को सच कर के दिखाया सराह पंचायत की पुरों गांव की रहने वाली एंजल शर्मा ने। महामाया पब्लिक स्कूल की द्वितीय कक्षा में पढ़ने वाली एंजल ने अपनी कक्षा में 1260 अंको में से 1258 अंक प्राप्त करके अपने स्कूल का ही नही बल्कि अपने मां बाप का नाम भी रोशन किया। एंजल एक गरीब परिवार से संबंध रखती है। सराह पंचायत के पुरों, कुफ्तु से संबंध रखने वाली एंजल की माता रीनू शर्मा एक गरीब परिवार से संबंध रखती हैं,बताते चले कि एंजल के पिता दिनेश शर्मा की कुछ वर्ष पहले दुर्घटना में मौत हो चुकी है दिनेश कुमार अपने पीछे दो छोटी बेटियों को छोड़ गए। पति के गुजरने के बाद बेटियों की जिमेवारी रीनू शर्मा के सिर पर आ गई। महामाया पब्लिक स्कूल में अध्यापिका के तौर पर काम करने वाली महीने के 3000 से 4000 कमाने वाली एंजल की माता रीनू शर्मा ने बड़ी मुश्किलों से अपनी दोनो बेटियों का पालन करना शुरू किया। दिनेश कुमार का सपना था की उनके बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करे। अपने माता पिता की ख्वाईश को पूरा करते हुए एंजल ने 99.84% अंक प्राप्त करके हम्बाल और सराह चौपाल के लोगो का नाम रोशन किया। एंजल की माता ने दूरदर्शन लाइव को बताया कि यदि आज एंजल के पिता जीवित होते तो इस उपलब्धि के लिए वह आज बहुत खुश होते। उन्होंने महामाया पब्लिक स्कूल के सभी अध्यापकों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *