शिमला 29.12.2022
संजीव शर्मा
चौपाल उपमंडल के अंतर्गत आने वाली नेरवा के फेडज़पुल के गेंगट में एक गाड़ी ऑल्टो कार न HR 06-AU-9396 अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल जिनका नेरवा के हस्पताल में इलाज चल रहा है मृतक की पहचान सुनील कुमार पुत्र दुला राम ग्राम शिलान सराह के रूप में हुई है जबकि घायलों में गुलाब सिंह पुत्र दुला राम ग्राम शीलन सराह और अजय कुमार हमीरपुर के रहने वाले बताए जा रहे है। बताया जा रहा ही की यह गाड़ी नेरवा से अपने निजी कार्य के लिए कालांब की तरफ जा रही थी और रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना से हंबल और चौपाल क्षेत्र में शोक की लहर है बताते चले कि चौपाल में यह लगातार तीसरी घटना हे और जिसमे तीन व्यक्तियों ने अपनी जान गवाई है। घटना के पीछे क्या कारण है यह अभी बताया नही जा सकता । इस पर संज्ञान लेने की जरूरत है। बताते चले कि इससे पहले सराह के क्यारीनाला में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति रमेश कुमार जो की शीलान से संबंधित थे उन्हीं के गांव शिलान से सुनील कुमार नामक व्यक्ति ने आज अपनी जान खो दी ।शिलान गांव से दो चिरागो के बुझने से समस्त परगना हम्बल के लोगो में मातम छा गया । और घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है
लगातार तीसरी दुर्घटना ,नेरवा के फेड्ज गेंगत में गिरी कार एक की मौत

You have observed very interesting details! ps nice web site.Blog range