चौपाल
संजीव शर्मा: चौपाल उपमंडल की सराह पंचायत के अंतर्गत आनेवाली क्यारी शिलान रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार यह गाड़ी A/F शिलान से झोखड़ की तरफ जा रही थी जो की अचानक क्यारी नाले से अनियंत्रित हो कर शिलान सड़क से गिर कर मुख्य सड़क में जा गिरी हादसा इतना भयानक था की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर मौत हो गई । मृतक की पहचान रमेश कुमार पुत्र श्री सुख राम ग्राम शिलान बताया जा रहा है। खबर मिलते ही स्थानीय लोगो ने राहत कार्य आरंभ किया और पुलिस प्रशान को सूचित किया। पुलिस विभाग ने मौके पर पहुंच कर शब को कब्जे में किया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और हांबल के लोगो ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।