चौपाल
संजीव शर्मा:- चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर देहा के समीप अलीधार में गैस सिलेंडर से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक बद्दी प्लांट से सिलेंडर की सप्लाई लेकर चौपाल जा रहा था। इसी बीच अलीधार के समीप चालक ने अचानक ट्रक से नियंत्रण खोया और ट्रक पलट गया। बताया जा रहा है कि इसमें 324 सिलेंडर लोड थे, जिसमे से 217 सुरक्षित है अन्य 107 सिलेंडर खाई में गिरने के कारण गायब बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में चालक के बाजू में चोट आई है। जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है। सड़क हादसे का असली कारण क्या था, इसकी अभी तक सूचना नहीं मिल पाई है। बहरहाल, बद्दी प्लांट से भी इंडियन गैस क उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके है। सड़क पर ट्रक के पलटने से यातायात बाधित हो गया।जिसे बाद में वैकल्पिक सड़क बनाकर सुचारू कर दिया गया।