चौपाल उपमंडल के विधायक बलबीर वर्मा की अध्यक्षता में आज चौपाल में एक धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे चौपाल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओ ने भाग लिया और वर्तमान सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की तथा अपना रोष प्रकट किया।सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के कारण में विधायक ने कहा की पूर्व में रही भाजपा सरकार द्वारा खोले गए चौपाल के सभी विभागों के तमाम कार्यालयों को वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा डीनोटिफाई कर दिया गया है, जिस के कारण चौपाल की जनता को मिलने वाला फायदा भी बंद हो गया है। इस कारण लोगो में रोष भर गया है, विधायक का कहना है कि यह एक निंदनीय विषय हैं इस से क्षेत्र के लोगो को नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिससे चौपाल के विकास की गति रुक गई है उन्होंने कहा कि इसके विरोध में समस्त जनता द्वारा चौपाल में धरना प्रदर्शन किया गया और S D M के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया। उन्होंने कहा की इस प्रकार सरकार की मनमानी नही चलने देगे और चौपाल के विकास की गति को रुकने नही देगे। चौपाल की जनता ने उन्हें चुन कर तीसरी बार विधान सभा भेजा है जिसके कारण वह जानता के कर्जदार है। यदि वर्तमान सरकार इन विकास के कार्य को रोकती है तो इस प्रकार के धरने होते रहेंगे। यह एक विकास की लड़ाई है और लड़ते रहेंगे ।एक अन्य विषय में विधायक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने ही जगह चौपाल के हर क्षेत्र में गो सदन का प्रबंध किया है जिसमे सभी आवारा पशुओं को रखा जाएगा उन्होंने कहा की यदि किसी व्यक्ति के टैग लगे पशु आवारा घूम रहे है तो वापस अपने घर ले जाए यदि ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।