चौपाल उपमंडल की ग्राम पंचायत सराह में पूर्व में रही भाजपा सरकार द्वारा खोले गए पीडब्ल्यूडी सवडिविजन को वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा डीनोटिफाई कर दिया गया है, जिस के कारण सराह से लगती 4 पंचायतों को मिलने वाला फायदा भी बंद हो गया है। इस कारण सराह लिंगजर ,पुलबाहल, सरी,धबास के लोगो में रोष भर गया है, इसकी जानकारी सराह पंचायत के उप प्रधान निखिल शर्मा द्वारा दी गई,निखिल शर्मा का कहना है कि यह एक निंदनीय विषय हैं इस से क्षेत्र के लोगो को नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिससे सड़क के विकास की गति रुक गई है उन्होंने कहा कि इसके विरोध में 24/12/2022 को सुबह 10 बजे समस्त जनता द्वारा चौपाल में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उप प्रधान ने साथ ही हामल की जनता से आग्रह किया कि सभी ज्यादा से ज्यादा मात्रा में इस धरना प्रदर्शन मे अपनी उपस्थिति प्रदान करे और सभी एकजुट हो कर अपने क्षेत्र के विकास के लिए लड़े । उन्होंने ये भी कहा की ये सिर्फ क्षेत्र से जुड़े विकास की लड़ाई है इसमें किसी भी राजनीतिक पार्टी का कोई विषय नही रहेगा। आप किसी भी पार्टी से क्यो न जुड़े हो लेकिन ये हमारे क्षेत्र के विकास की लड़ाई है। इसलिए सभी युवा साथी भी भाग ले।