चौपाल उप मंडल की सराह पंचायत में लगातार पिछले 15 दिनों से हिमाचल पथ परिवहन निगम की शिमला सराह और नेरवा- सराह झोकड बस बंद होने से लोगो को भारी मुशिक्लो का सामना करना पड़ रहा है। कड़कड़ाती सर्दी होने के कारण लोगो को रात और सुबह के समय विना बस के अपने गंतव्य पर जाने के लिए मुश्किल हो रही है जिसकी तरफ विभाग का कोई भी ध्यान नही है,विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सराह में चालक परिचालक के लिए रुकने की व्यवस्था नही है, जबकि स्थानीय प्रधान और स्थानीय लोगो का कहना है कि सराह में इस तरह की कोई समस्या नही है यांह पर उचित व्यस्था की गई है किंतु विभाग सही समय पर वसो की आवाजाही नही करता है जिस से लोगो को मुशिकलो का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगो को बसों की आवाजाही न होने से निजी वाहनों में या किराए के बहनों में सफर करना मुश्किल हो गया है ठंडी सर्दी होने के कारण और भी मुश्किल हो रही है,स्थानीय लोगो का कहना है कि यदि जल्दी बसे न चली तो लोग प्रशासन से गुहार लगाएगी। यदि जरूरत पड़ी तो सड़को पर भी उतार सकते है, स्थानीय प्रधान नरेंद्र झारटा,उप प्रधान निखिल शर्मा और झोकड़ के प्रधान का कहना है कि हमने कई बार इस समस्या के बारे में विभाग को सूचित किया है किंतु कोई सुध नहीं ले रहे है और शिमला विभाग और नेरवा विभाग के अधिकारी इस समस्या का समाधान नही कर रहे है