14 जनवरी 2023 से होगा रेणुका के पंचभैया में श्री मद भागवत पुराण कथा का आयोजन

जिला सिरमौर की रेणुका के पंचभैया में साध्वी कुब्जा गिरी द्वारा श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा की शुरुआत मकर सक्रांति से लगातार 7 दिन तक रहेगी। कथा के मुख्य वाचक आचार्य राम दत्त शर्मा रहेंगे। आचार्य राम दत्त वर्तमान में निरन्तर अपनी प्रसिद्धि का परचम लहरा रहे हैं। वह इतने सुन्दर एवं उपयुक्त और मधुर तरीके से कथावाचन करते हैं जिसके कारण उनको सुनने वालों की संख्या दिनोंदिन बढती जा रही है श्रीमद् भागवत कथा साक्षात अमृतदायिनी है। भागवत कथा के एक एक शब्द अमृत के समान हैं। दूरदर्शन लाइव के साथ साक्षात्कार में राम दत्त शर्मा ने कहा कि कथा सुनकर उसे अपने जीवन में उतारकर भागवत के आदर्शों का अनुसरण कर अपने जीवन को धन्य बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा एक ऐसी कथा है, जिसके सुनने मात्र से राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। यही नहीं धुंधकारी जैसे अत्याचारी पापी को भागवत कथा सुनने मात्र से प्रेत योनि से मुक्ति मिली थी। हम सभी को भागवत कथा का आश्रय लेकर अपनी नैया को भवसागर से पार लगाने के लिए सत्संग, भागवत कथा, राम कथा सुननी चाहिए। आचार्य ने श्री कृष्ण गोविद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा का संकीर्तन के बारे में भी कहा। मनुष्य को श्रीकृष्ण और सुदामा की तरह अपनी मित्रता निभानी चाहिए। आचार्य ने दूरदर्शन लाइव को कहा कि मनुष्य को अपना कर्म नहीं भूलना चाहिए इसलिए धर्म का प्रचार कर वह अपना कर्म कर रहे है। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति एक बार जीवन में भागवत कथा का रसपान कर लेता है वह फिर जन्म मृत्यु के बंधन से मुक्त होकर मोक्ष प्राप्त कर लेता है। रेणुका में हो रहे ज्ञान यज्ञ का सीधा प्रसारण दूरदर्शन लाइव के माध्यम से 14.01.2023 से लगातार सात दिन तक किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *