12 न्वम्वर को हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना पूरे प्रदेश के साथ साथ चौपाल में भी कड़ी सुरक्षा के साथ 8 बजे प्रारंभ हो गई है,जिसमे कुल 6 प्रत्याशी का भविष्य दाव पर लगा हुआ है। लम्बे इंतजार के बाद चौपाल का अगला विधायक कोन होगा इसका फैसला आज होना तय हैं। हिमाचल में किसकी बनेगी सरकार और कोन होगा अगला विधायक इसकी उत्सुकता जितनी प्रत्याशियों को हैं उस से अधिक बेसब्री से इंतजार कर रही हिमाचल और चौपाल की जनता की है।आज ये साफ हो जाएगा कि भाजपा की सरकार बनती है या कांग्रेस की। आज सुबह से 8 बजे मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा के साथ शुरू हुआ,चौपाल मतगणना कर्मियो द्वारा चुनावी प्रक्रिया स्वतंत्र,निष्पक्ष,शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से शुरू की गई जो कि पूर्ण रूप से कम्पयुट्रीकृत है, मतगणना हॉल के नजदीक मीडिया सेंटर भी स्थापित किया गया है ताकि प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से आम जनमानस तक हर राउंड की मतगणना की जानकारी पहुंच सके । मतगणना का कार्य पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाएगा और जल्दी ही परिणाम घोषित किया जाएगा ।